गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 30 सितम्बर। शुक्रवार दोपहर शहर के कृषि ऊपज मंडी परिसर में विधायक धनेंद्र साहू ने आबादी भूमि में पिछले कई सालों से मकान बनाकर रह रहे लोगों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा वितरण किया गया।
इस अवसर पर पट्टा पाने वालों की अच्छी भीड़ थी। हर किसी के चेहरे पर चमक थी। पट्टा पाकर चेहरे की चमक मुस्कुराहट में बदल गई। पूछने पर अधिकांश महिलाओं ने कहा कि आज हमें सुकुन का अहसास हुआ है जब हमें पट्टा मिला। पट्टा पाने वाले अधिकांश लोगो में कई तो 10-12 वर्षों से काबिज थे तो कितनो ही 20-25 और 30 सालो से भी ज्यादा समय से मकान बनाकर रहने लगे थे। विधायक धनेंद्र साहू एक-एक लोगो को मंच के पास बुलाकर पट्टा प्रदान कर रहे थे। महिलाएं बहुत उत्साह के साथ आई हुई थी।
इस दौरान विधायक श्री साहू ने पट्टा पाने वाले सभी लोगो को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से अब पूरी तरह से उस जमीन और मकान का मालिकाना हक आप सबको मिल गया है। आपकी चिंता दूर हो गई है। कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया था जो आज साकार हो गया है। पूर्व में 800 वर्ग फीट तक का पट्टा 10 रु प्रति वर्ग फीट के हिसाब से पट्टा वितरण किए जाने का निर्णय लिया था अनेक लोगों ने शुल्क जमा कर पट्टा प्राप्त कर लिया है लेकिन अनेक लोग आर्थिक परेशानियों के चलते शुल्क जमा नहीं कर पाए। ऐसे लोगों की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए शासन ने निशुल्क पट्टा वितरण का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से हम अनुरोध करेंगे कि जिन लोगों ने शुल्क जमा किया था उस शुल्क को वापस करने का विचार हो। कार्यक्रम के दौरान 599 पटटो का वितरण किया जाना था जिसमें से 480 लोग उपस्थित हुए उन्हें पट्टा दिया गया। जो नहीं पहुंच पाए उन्हें घर पहुंचा कर पट्टा दिया जाएगा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, उपाध्यक्ष चतुर जगत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, सभापति संध्या राव, एल्डरमेन रामा यादव, अजय साहू, रामरतन निषाद, जितेंद्र कोसरे, विक्रम भोई, सुनील शर्मा, अजय गाड़ा, संतोष सोना, बुधराम देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी जगन्नाथ वर्मा, नायब तहसीलदार वासुमित्र दीवान, नगर पालिका के निखिल चंद्राकर सहित अनेक कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।