गरियाबंद
कहार भोई समाज का प्रतिनिधिमण्डल मिला विधायक विकास उपाध्याय से
13-Sep-2023 3:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। छग कहार भोई समाज का प्रतिनिधिमण्डल प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया के मार्गदर्शन में सोमवार को रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय से मिलकर उनका पुष्पाहार से स्वागत किए।
पश्चात समाज के केन्द्रीय कार्यालय महादेवघाट रायपुरा में नवीन भवन हेतु भूमि उपलब्ध कराने एवं सामुदायिक भवन हेतु 40 लाख की मांग की, जिस पर विधायक श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर यथासंभव प्रयास करने की बात कही।
साथ ही उन्होंने समाज की कुलदेवी मंा कन्हाई परमेश्वरी के मंदिर में साउण्ड सिस्टम हेतु 20 हजार रूपये का चेक समाजजनों को प्रदान किया। प्रतिनिधिमण्डल में प्रमुख रूप से उपाध्यक्षा पद्मा कहार, महासचिव पुष्कर कहार, कमलेश कहार, पोषण कहार, अजय कश्यप, आशीष कहार, जितेन्द्र सहित अनेकों सामाजिकजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे