गरियाबंद

संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान समारोह 10 को
07-Sep-2023 2:57 PM
संभाग स्तरीय शिक्षक शिरोमणि सम्मान  समारोह 10 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 7 सितंबर।
त्रिवेणी संगम साहित्य समिति नवापारा राजिम के तत्वावधान में 10 सितंबर रविवार को ग्राम सेम्हरतरा, जिला गरियाबंद में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान एवं भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नम्मू राम साहू, अध्यक्षता सुंदर साहू एवं विशेष आमंत्रित अतिथि कोमल राम साहू, महेंद्र साहू, नीरा साहू, हिरेन्द्र साहू मौजूद रहेंगे। 

विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद साहू समाजसेवी, योगेश साहू समाजसेवी, टोमन साहू समाज सेवी, संयोजक मकसूद राम साहू बरीवाला अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर 31 सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान शिक्षक शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा। 
 


अन्य पोस्ट