गरियाबंद

कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा बेनकाब-संदीप शर्मा
06-Sep-2023 3:45 PM
कांग्रेस का सनातन विरोधी चेहरा बेनकाब-संदीप शर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 सितंबर।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कांग्रेस के गठबंधन के सहयोगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयनिधि के आपत्तिजनक बयान पर कहा है कि स्टालिन के बेटे ने सनातन हिंदू धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से करते हुए सनातन धर्म का अपमान करने का दुस्साहस किया है। स्टालिन की पार्टी और कांग्रेस दोनों ही घमंडिया (इंडिया) गठबंधन के सदस्य हैं। स्टालिन पुत्र इस तरह के बयान अपने गठबंधन के बड़े घटक कांग्रेस के सहमति के बिना नही दे सकते। सनातन, हिन्दू और हिंदुत्व को लेकर कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के बयान हमेशा नकारात्मक और निंदनीय रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता संदीप शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा है कि वे बताएं, स्टालिन पुत्र के बयान पर कितने सहमत हैं? क्या वे भी सनातन को डेंगू, मच्छर मलेरिया मानते हैं? स्टालिन पुत्र के बयान के बाद कांग्रेस की चुप्पी को क्यों न कांग्रेस की मौन सहमति मानी जाय?

 


अन्य पोस्ट