गरियाबंद

रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया
30-Aug-2023 3:41 PM
रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया

नवापारा-राजिम, 30 अगस्त। रक्षाबंधन का त्योहार बुधवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। बहन-भाई के प्यार का प्रतिक इस त्योहार को लेकर घर-घर में व्यापक तैयारियां की गई थी। बुधवार को सुबह लोग स्नान कर देवी देवताओं की पूजा अर्चना किया। इसके उपरांत बहनों ने भाइयों की कलाई में रक्षा सुत बांधकर जन्म जन्म तक सुख-दुरूख में साथ निभाने का वचन भाईयों से लिया। वहीं भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर हमेशा साथ निभाने का वादा किया।  इस दौरान मुंह मीठा करने का दौर भी जारी रहा। दोपहर में अधिकांश बहनों ने भाई की कलाई पर राखी सजाई और उपहार पाकर अपनों के साथ खुशियां मनाई सुबह से शुरू हुआ रक्षाबंधन का त्यौहार रात तक चलता रहा। रक्षाबंधन पर सबसे ज्यादा एक्साइटेड बच्चे रहे सुबह से ही भाई-बहन इसे लेकर हालचाल करते नजर आए। इसके अलावा मिलने वाले उपहारों का इंतजार बच्चों को रहा। भाई और बहन के इस विशेष त्योहार को लेकर अधिकांश घरों में बहनों ने एक दिन पहले मंगलवार की रात में प्लानिंग कर ली थी जिससे सुबह होने की त्योहार की धूम घरों में नजर आने लगी।


अन्य पोस्ट