गरियाबंद

5 मामलों में ओडिशा की 280 लीटर शराब जब्त
29-Aug-2023 6:44 PM
5 मामलों में ओडिशा की 280 लीटर शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 29 अगस्त। आबकारी विभाग गरियाबंद ने अवैध शराब के मामले में छापा मारते हुए 5 प्रकरणों में ओडिशा प्रांत निर्मित 280 लीटर शराब जब्त किया है।

जिला आबकारी अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार आबकारी वृत्त देवभोग अंतर्गत ग्राम छैला, हल्दी मार्ग अमलीपदर अज्ञात आरोपी से 500 नग लाल जहाज छाप (प्रत्येक में 200-200 एम.एल) कुल 100 बल्क लीटर ओडिशा प्रांत निर्मित हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम खुटगांव ओडिशा मार्ग में बुडीमुडा पहाड़ी के पास थाना देवभोग जिला गरियाबंद अज्ञात अरोपी से 150 नग लाल ट्रिपल घोडा छाप (प्रत्येक में 200 - 200 एम.एल) कुल 30 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। उपरोक्त दो प्रकरणों में कुल 130 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किये गये है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पतासाजी किया गया पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

आबकारी वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंटोरा, पैरी नदी के किनारे, थाना गरियाबंद में विधिवत तलाशी जांच किये जाने पर पंटोरा जंगल से 150 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 1100 कि.ग्रा. महुआ लाहन तथा 3 चढ़ी भ_ी बरामद हुई जिसे मौके पर लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया एवं मदिरा जब्त कर कब्जे आबकारी लिया गया आरोपी की पतासाजी किया गया पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) च, 34 (2), 34 (1) ई के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।  ग्राम कोपरा के रोहित सोनवानी से एक सफेद रंग की बोरी में भरी 16 नग मसाला पाव (180-180 एम.एल) देशी मदिरा कुल 2.880 बल्क लीटर एवं ग्राम धमनी के होमनारायण सोनवानी से एक सफेद रंग की बोरी में भरी 14 नग मसाला पाव (180-180 एम.एल) देशी मदिरा कुल 2.520 बल्क लीटर जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट