गरियाबंद
नंद घर में चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम
26-Aug-2023 10:29 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 26 अगस्त। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंद घर परियोजना अंतर्गत चाबी हैंडओवर सम्पन्न किया गया। उल्लेखनीय है कि 3 वर्षो से राज्य के 06 जिलों में संचालित नंद घर परियोजना ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रुप से मिलकर कार्य करते हुए समुदाय को आगे रखते हुए लाभार्थियो के लिए बेहतर कार्य किए हैं। इसी दिशा में चाबी हैंडोवर एक कदम है, जो इस सप्ताह से प्रारंभ हुआ।
इसका उद्देश्य समुदाय को आंगनबाड़ी (नंद घर) की सुरक्षा, और उसके निरंतर देखभाल के लिए जागरूक करना था। रायपुर स्थित कुल 52 नंद घरों के हैंडोवर एवं जागरूकता कार्यक्रम का निर्वहन जनमित्रम कल्याण समिति से श्री धर्मेंद्र साहू एवं उनकी टीम ने किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे