गरियाबंद

कृषि उपज मंडी में हमालों व गांव की महिला समूहों से भाजपा ने घोषणा पत्र के लिए मांगें सुझाव
24-Aug-2023 4:44 PM
कृषि उपज मंडी में हमालों व गांव की महिला समूहों से भाजपा ने घोषणा पत्र के लिए मांगें सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 24 अगस्त। छग भाजपा चुनाव घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सह संयोजक व छग के पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल आज आसन्न विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र तैयार करने आमजनों से सुझाव हेतु राजिम क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान वे राजिम स्तिथ क़ृषि उपज मंडी में कार्यरत हमालों से संपर्क कर आगामी चुनाव में घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे। इसके बाद घोषणा पत्र समिति के सह संयोजक अमर अग्रवाल ग्राम लफंदी पहुंचकर वहाँ की महिला स्वसहायता समूह की सक्रिय महिलाओं से मुलाकात की तथा उनसे भी घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे।

इस दौरान अमर अग्रवाल ने कहा की आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का जनघोषणा पत्र यहाँ की जनता के आशीर्वाद से ही बनेगा। यहाँ की जनता स्वयं अपने लिए भाजपा की ओर घोषणा पत्र तैयार करने सुझाव दे रही है। इसी कड़ी में राजिम क्षेत्र की जनता से सुझाव प्राप्त करने पहुँचे हैं जो भी घोषणा पत्र तैयार होगा। उसमें जनता के सुझाव और बेहतर छत्तीसगढ़ की झलक देखने को मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी राजिम विधानसभा के विधायक प्रत्याशी रोहित साहू ने संबोधित करते हुए देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के लिए किए गए कार्यो को अवगत कराते हुए सभी से विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमद से विजयी बनाने आग्रह किया।

इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, दीपक म्हस्के, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, वरिष्ठ नेता भागवत हरित, मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, संजीव चन्द्राकर, मकसूदन साहू, डोमार साहू, पूरण यादव, ओमप्रकाश आडिल, पुराणिक साहू, नेहरू साहू, भारती साहू, नारायण साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट