गरियाबंद

महाविद्यालय में नये मतदादाओं को मतदान के महत्व की दी जानकारी
22-Aug-2023 4:27 PM
महाविद्यालय में नये मतदादाओं को मतदान  के महत्व की दी जानकारी

चित्रकला, तात्कालिक भाषण, रंगोली एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों  से किया जागरुक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा,  22 अगस्त। आदिवासी वनांचल क्षेत्र के प्रथम महाविद्यालय निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

शासन के निर्देशन एवं महाविद्यालय प्राचार्य की उपस्थिति में आयोजित  मतदान जागरुकता कार्यक्रम में ईव्हीएम पैड  प्रभारी विनोद कुमार देवांगन, स्विप प्रभारी प्राध्यापक डी,आर,साहू ,समाज सेवी शीतल ध्रुव, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रेख राम कुर्रे, प्राध्यापक विनोद, तरूण निर्मलकर ,एन यादव मैडम, आरती साहू, केआर साहू प्राध्यापक पवन यादव ने मतदान का मह्त्व एवं मताधिकार का प्रयोग के संबंध में जानकारी दी, वही प्रभारी अधिकािरयों ने स्विप मशीन से मतदान का  डेमो प्रदर्शित कर छात्र छात्राओं/ मतदाताओं को अवगत कराये।जिसमें महाविद्यालय के 240 छात्र छात्राओ मे स्विप मशीन मे बटन दबाकर कर मताधिकार का प्रयोग करना सिखा।

वही महाविद्यालय के प्राचार्य डा डी के साहू ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है ,मतदाता लोक तान्त्रिक प्रणाली का एक हिस्सा है जिसमें मतदान का विशेष महत्व है ।मतदान कि शक्ती को समझना प्रतेक नागरिक के लिए आवश्यक है।राजनीति शाश्त्र के प्राध्यापक तरूण निर्मलकर ने अपने वक्तव्य मे कहा कि भारत देश मे प्रत्येक वह नागरिक जो 18वर्ष की आयु पूरी कर चुका है या उससे अधिक आयु रखता है,उसे मतदान करने का पुरा अधिकार है ।प्रत्येक मतदाता सत्ता और शासन के संचालन मे भागीदारी करता है ।सभी वक्ताओं ने छात्र छात्राओं को मतदान पूर्णरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना नाम जूडवाने  की अपील किये।

अधिकारी के मार्गदर्शन में  रास्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा रंगोली, पोस्टर चित्रकला के माध्यम से एवं तात्कालिक भाषण व प्रश्नोतरी कार्यक्रम आयोजित कर मतदाता जागरुकता को समझाने का प्रयास किया, जिसमेंअच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिभागी छात्रा दिव्या मांझी, जागृति सोरी, रेश्मा साहू, ओम कुमारी कुर्रे को सम्मानित किया गया वहीं स्वक्छ मतदान विषय पर सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य केलिए डी एल एड की छात्रा तजेस्वरी साहू को पुरस्कृत किये। कार्यक्रम में रासेयो स्वयं सेवक, महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं व प्राध्यापक गण बड़ी संख्या मेंउपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट