गरियाबंद

रामभगत धु्रव का निधन
22-Aug-2023 3:13 PM
रामभगत धु्रव का निधन

राजिम, 22 अगस्त। राजिम कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामभगत ध्रुव का निधन सोमवार सुबह हो गया हैं। जिनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम बकली मुक्तिधाम में किया गया। वे भाजपा मंडल राजिम के महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव के पिताजी थे।


अन्य पोस्ट