गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 22 अगस्त। गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को डरा-धमका कर लगातार रेप की शिकार नाबालिग मां बनने पर परिजनों द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पीडि़ता के पड़ोसी को गिरफ्तार कर पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
अमलीपदर थाना प्रभारी महेश साहू ने बताया कि रविवार को पीडि़ता को साथ लेकर आए परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले 26 वर्षीय युवक के खिलाफ 376 (2)(6), 376(3) आईपीसी और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पीडि़ता एसटी वर्ग से होने के कारण दस्तावेज मिलने के बाद पुलिस मामले में अत्याचार की धारा भी बढ़ा सकती है। मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
आरोपी युवक डरा-धमका कर नाबालिग से कई बार रेप किया। आरोपी पहले से शादीशुदा है, वह एक बच्चे का पिता भी है। आरोपी ने नाबालिग को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और लगातार उसके साथ ज्यादती करता रहा। नाबालिग की तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसका देशी इलाज कराते रहे, लेकिन 6 दिन पहले नाबालिग ने बेटे को जन्म दिया तो पूरा परिवार सदमे में आ गया। इस घटना के बाद एक सामाजिक बैठक हुई, जिसमें पीडि़त परिवार ने समाज की राय के बाद बीते रविवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने उपरांत तत्काल आरोपी गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया।