गरियाबंद

पर्युषण पर्व पर सात्विक प्रतिक्रमण
21-Aug-2023 8:27 PM
 पर्युषण पर्व पर सात्विक प्रतिक्रमण

नवापारा-राजिम, 21 अगस्त। स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर प्रांगण में पर्वाधिराज पर्व पर्युषण की आराधना स्वाध्यायी बंधु अरविंद गोलछा एवं रोशन सांखला की सानिध्यता में जप, तप एवं प्रभु भक्ति के साथ की जा रही है। स्वाध्यायी बंधुओ द्वारा शनिवार को वाचना में प्रभु पाश्र्वनाथ, नेमिनाथ एवं आदिनाथ भगवान के जीवन चरित्र का वाचन किया एवं दोपहर साधु समाचारी के बारे में बताया गया। पर्व का रविवार को अंतिम दिवस होगा।

 यह सांवत्सरिक क्षमापना के रूप में मनाया जाएगा। प्रात: प्रतिक्रमण के साथ वारसा सूत्र का वाचन चौत्य परिपाटी के अंतर्गत जिनमंदीरो के दर्शन एवं संध्या 4 बजे सांवत्सरिक प्रतिक्रमण के माध्यम से विश्व के 84 लाख जीव योनि से सकल श्रीसंघ सामुहिक रूप से क्षमायाचना करेगा। पर्व पर्युषण के उपलक्ष्य में अनेक लोग अक्षयनिधी समवसरण, विजय कषाय तप एवं उपवास से जुड़े है। चिराग संचेती पिता अरुण संचेती एवं छबि कोचर पिता सुनील कोचर के आठ उपवास है। सकल श्री संघ आप सभी के तपस्या की सुख साता पूछते हुए अनुमोदना करता है। प्रतिदिन लाभार्थी परिवारों द्वारा मंदीर जैन भवन में एकासना का लाभ लिया जा रहा है। पर्वाराधना दिनों में प्रतिदिन मंदिर प्रांगण में भजनभक्ति हुई।


अन्य पोस्ट