गरियाबंद

श्री राम जानकी मंदिर में सावन झूला महोत्सव शुरू
21-Aug-2023 4:22 PM
श्री राम जानकी मंदिर में सावन झूला महोत्सव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 21 अगस्त।  श्रावण मास के उपलक्ष्य में नगर के सभी मंदिरों में सावन झूला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो कि तीज से प्रारंभ होकर एकादशी तक यह पर्व उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज द्वारा संचालित श्री राम जानकी मंदिर वार्ड क्रमांक 16 में आज बड़े उत्साह के साथ सावन झूला महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्री राधा-कृष्ण के विग्रह को परंपरागत झूला में विराजमान कर किया गया। वहीं जीर्ण-शीर्ण हो चुके मंदिर का जीर्णोद्धार पूर्ण होने के बाद सामाजिक जनों द्वारा विधिवत उद्घाटन भी किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर, महामंत्री चेतन लाल सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पार्षद मंगराज सोनकर, अनूप खरे, राजा चांवला, सोनकर समाज के नवापारा राज मोहन सोनकर, महामंत्री राकेश सोनकर, प्रमोद सोनकर, रमेश सोनकर, कोमल सोनकर, अशोक सोनकर, पवन सोनकर, राजेश सोनकर, सहित नवापारा राज सोनकर समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट