गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अगस्त। डेहरिया कैंटीन सीबीडी से ऊपरवारा जाने वाले मार्ग में लगे लोहे की रेलिंग को चारी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एनआरडीए में कार्यरत अधिकारी हिमांशु देवांगन ने थाने में आवेदन देकर सीबीडी से ऊपरवारा जाने वाले मार्ग में लगे रेलिंग लोहे की रोड की चोरी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी।
इस दौरान इलाके में आसपास घूम-घूम कर कबाड़ी का काम करने वाले लोगों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम टूटा का मुकेश ध्रुव कबाडी का सामान लेने का काम घूम-घूम कर करता है। जानकारी के बाद पुलिस मुकेश के घर दबिश दी, जहां से एनआरडीए द्वारा रोड में लगाए गए रेलिंग लोहे की राड़ बरामद किया गया। पूछताछ में मुकेश ने राड़ को चोरी करना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रायपुर भेजा गया है। उक्त कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दीनदयाल वर्मा, आरक्षक अनुभव पाल, किशन बंजारे, प्रीतम पुराना आदि शामिल है।