गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 अगस्त। भामाशाह साहू सद्भाव समिति एवं नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल राम साहू, अध्यक्षता जिला साहू समाज के अध्यक्ष देवनाथ साहू, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष तहसील साहू समाज अभनपुर परिक्षेत्र ब्रह्मानंद साहू, नगर साहू समाज नवापारा परिक्षेत्र अध्यक्ष रमेश साहू, थाना प्रभारी आशीष राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, गायत्री मंदिर परिवार अध्यक्ष सुदर्शन लाल वर्मा थे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता, दानवीर भामाशाह साहू के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल राम साहू ने सामाजिक बुराइयों पर प्रहार किया।
उन्होंने नशा नारी उत्पीडऩ, सामाजिक दंड प्रक्रिया के साथ ही संस्कारवान बनने पर जोर दिया। संस्कार से समाज व राष्ट्र का नवनिर्माण होगा। हम सबकी जवाबदारी बनती है कि संस्कारवान बने और बनाएं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम को मोहनलाल मानिकपन, रमेश साहू, अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू, देवनाथ साहू, मकसूदन राम साहू, नारायण साहू आदि ने सम्बोधित किया। थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने सैनिक सम्मान को सराहनीय पहल बताया। सम्मानित होने वाले पूर्व सैनिकों ने भी सबके सामने अपने अपने कार्यकाल के अनुभव को साझा किया।
इस दौरान पूर्व सैनिकों नायक योगेश कुमार साहू, अभनपुर हवलदार संतोष कुमार साहू, अभनपुर हवलदार ओमप्रकाश ध्रुव, आलेखूंटा रवि कुमार वर्मा बड़े करेली, राकेश कुमार सोनी नवापारा नगर, सेवानिवृत्त शिक्षक मोहनलाल मानिकपन, हवलदार क्लर्क खिलेश कुमार वर्मा आदि का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मोहनलाल मानिकपन, घनश्याम साहू, मकसूदनराम साहू बरीवाला, श्रीराम सोन, रोमन लाल साहू, मानिक राम साहू, कोमल सिंह साहू, डॉ रमेश कुमार सोनसायटी, डेरहू राम साहू, बहुर राम साहू, संपत साहू, पूर्णेन्द्र साहू, रविशंकर साहू, खियाराम साहू, लाल साहू, दिनेश कुमार साहू, नारायण साहू, हेमलाल साहू, रामनारायण साहू, टिकेश्वर प्रसाद साहू, नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा नगर से मेघनाथ साहू, परदेसी राम साहू, छन्नूलाल साहू, भागवत साहू, गैंदलाल साहू, लच्छी साहू, रज्जू गुरुजी, धीरज साहू, लखन लाल, सुखराम भगत, रवि शंकर साहू, कन्हैया साहू, गोपाल साहू, धनमती साहू, दुकलहीन साहू, हेमिन साहू, दीपक साहू, विद्या साहू, मोहिनी साहू, हेमलाल साहू, रवि साहू, चंद्रहास साहू, रामकुमार हिरवानी, आरके साहू, चंद्रिका साहू, पवन यदु सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भामाशाह साहू सद्भाव समिति के सचिव डॉक्टर रमेश कुमार सोनसायटी एवं आभार व्यक्त उपाध्यक्ष रोमन लाल साहू ने की।