गरियाबंद

मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मिले कलेक्टर
20-Aug-2023 2:45 PM
मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से  मिले कलेक्टर

गरियाबंद, 20 अगस्त। उत्कृष्ट गरियाबंद कार्यक्रम के तहत जिले में शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी और शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत जिले में समयबद्ध सिलेबस पूर्ण करने के साथ साप्ताहिक तथा मासिक परीक्षा दौरान  जुलाई माह  में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के जिले के टॉप 15 रैंक के लगभग 40 बच्चों को राजिम के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल किया गया।  बच्चों को मासिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने के लिए पर्यटन स्थल राजिम के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया गया, साथ ही विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भी बच्चों को शामिल किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने उत्कृष्ट गरियाबंद कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के टॉपर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही राज्य मेरिट सूची में जगह बनाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कराई जाने वाली हेलीकॉप्टर राइड का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। 


अन्य पोस्ट