गरियाबंद

मंदिरों में की पूजा-अर्चना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अगस्त। अभनपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू अंचल के दौरा पर थे। श्री साहू ग्राम चंपारण, सेमरा, टीला आदि ग्रामों के दौरा कर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की।
इस दौरान कार्यकर्ता इंद्र कुमार को अपने बीच पाकर बहुत ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।श्री साहू सर्वप्रथम ग्राम चंपारण के प्रसिद्ध श्री चम्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर अपने विजयी एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।
श्री साहू यहां से ग्राम टीला, सेमरा पहुंचे यहां पर विशालकाय श्री हनुमान जी की मूर्ति पर पुष्प-माला, श्रीफल अर्पण कर पूजा अर्चना की, श्री साहू के साथ क्षेत्र जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद थे।
जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष गण अनिल अग्रवाल, नारायण यादव, संतोष शुक्ला, राघवेन्द्र साहू, कुंदनन बघेल, बिहारी साहू, शोभाराम साहू, भोला चक्रधारी, इतवारी चक्रधारी, देवकुमार साहू, रिखीराम निषाद, डोमनसाहू, ईश्वर साहू, मंशारामसाहू, भानेश्वर, खेलूराम, दुष्यंत साहू, राकेश साहू, टीकाराम साहू, रविन्द्र चन्द्राकर, जितेंद्र चन्द्राकर, कुलेश्वर चन्द्राकर, केशव चक्रधारी, गंगू साहू, आशाराम साहू, चिम्मन साहू, सुरज साहू भरतबैस, टीकम साहू, दीपक राजपुत, सिया साहू, किरण गिलहरे, कविता साहू, लता साहू सहित आसपास के युवा साथी ग्रामवासी उपस्थित थे।