गरियाबंद

जिले में 14 अगस्त को होगा स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन
13-Aug-2023 4:50 PM
जिले में 14 अगस्त  को होगा स्वतंत्रता  दौड़ का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 अगस्त।
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी गरियाबंद जिले में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दौड़ सुबह सात बजे गरियाबंद के पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर लगभग 1.5 किमी तक आगे जाकर वापस पुलिस परेड ग्राउंड में समाप्त होगी।

इस दौड़ में जिले के स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, खेल संघों के खिलाड़ी,  आम नागरिक शामिल हो सकते हैं। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि सभी प्रबुद्धजनों, खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाडिय़ों, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के छात्र छात्राओं, स्काउट गाइड के सदस्यों एवं प्रेस एवं मीडिया के प्रतिनिधियों को इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। स्वतंत्रता दौड़ में शामिल सभी लोगों से सहिष्णुता एवं देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की गई है।
 


अन्य पोस्ट