गरियाबंद

आदिवासी विश्व दिवस पर निकाली रैली
09-Aug-2023 8:17 PM
आदिवासी विश्व दिवस पर निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 9 अगस्त। सर्व आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर सामुदायिक भवन मैनपुर में ब्लॉक स्तरीय आयोजन किया गया। इसमें समाज के सरपंच समाज प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के अतिथि  जिला पंचायत सभापति  लोकेश्वरी नेताम  सर्व समाज के ब्लॉक अध्यक्ष ने  बूढ़ा देव एवं शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर पूजा अर्चना कर सर्व समाज के अमर शहीदों को नमन करते हुए इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

 एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारों के साथ  समाज प्रमुखों ने आवाज बुलंद करते हुए आदिवासी दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने, अनुसूचित जनजाति के स्थान पर आदिवासी शब्द का प्रयोग करने बना अधिकार मान्यता कानून में ग्राम सभा को सामुदायिक अधिकार पत्र  देने सहित अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद सामाजिक वेशभूषा एवं पारंपरिक परिधानों में सजे आदिवासी युवक युवती अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों के साथ  रैली निकाली गई।

इस रैली में सरपंच रामस्वरूप साहू सरपंच खेलन दीवान महेंद्र नेताम हेम सिंह नेगी नारायण नेता रामदास नेताम थानू राम पटेल हसन खान  धन सिंह नेगी लीना नेताम संजू नेताम  गोकरन नागेश जनपद सदस्य जागेश्वर नेगी  मोहन कुशवाहा  रामकृष्ण  ध्रुव सहित सैकड़ों  कार्यकर्ता शामिल हुए।


अन्य पोस्ट