गरियाबंद

भरेंगाभाठा में भाजपा की जन चौपाल, लाभार्थियों से चर्चा
09-Aug-2023 3:15 PM
भरेंगाभाठा में भाजपा की जन चौपाल, लाभार्थियों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 9 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी जिला के मार्गदर्शन में भाजपा ने शक्ति केंद्र स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर जन चौपाल लगाना शुरू किया। जिसके अन्तर्गत भाजपा खोरपा मंडल ने भरेंगाभाठा में जन चौपाल लगाकर युवा लाभार्थियों से चर्चा की। 

मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया, वहीं राज्य सरकार के वादाखिलाफी की अनेक कडिय़ों को युवाओं बीच में रखते हुए सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने की तरीके को केवल दिखावा और अमली जामा बताया। भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए आने वाले चुनाव में सबक सिखाने का संकल्प भी करवाया। 

इस अवसर पर शक्ति केंद्र के संयोजक यशवंत साहू, सहसंयोजक अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे, भूपेंद्र , सोमनाथ यादव, राकेश चेलक, पवन बांधे, आगेश्वर यादव, पुरानी सोनवानी, कुमार मार्कंडे, संतोष डहरजी, लाभराम रात्रे, सागर तचेलक, राजेश चेलक सहित युवा साथी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट