गरियाबंद

भाजपा विस स्तरीय कोर कमेटी की बैठक
13-Jul-2023 8:07 PM
भाजपा विस स्तरीय कोर कमेटी की बैठक

नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। पार्टी नेतृत्व द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करने का निर्देश दिया गया है जिसके तैयारी करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी की बैठक साहू समाज भवन अभनपुर में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष टंकराम वर्मा ने बताया कि धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के सुचारु क्रियान्वयन के लिए मंडल स्तर की बैठक व शक्ति केन्द्र की बैठक आयोजित करते हुए आम जनता से मुद्दों पर बातचीत की जाएगी।

विधायक द्वारा चुनाव पूर्व अपना घोषणापत्र जारी कर जनता को दिग्भ्रमित किया गया था। जिसमें शराबबंदी व चिट फंड कंपनी के राशि वापस कराने के घोषणा भी प्रमुख थे। पर सरकार बनने के बाद भी इन घोषणाओं को पूरा नहीं किया गया है। अब चुनाव आने पर फिर से तरह तरह की घोषनाओं के जरिए जनता को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे ही बहुत से मुद्दों पर जनता में घोर आक्रोश का माहौल है। इसकी पोल खोलने के लिए 20 जुलाई को विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अभनपुर में रखा गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित करने की रुपरेखा तैयार की गई है।

बैठक में वरिष्ठ नेता अशोक बजाज, दीपक मह्स्के, विधानसभा प्रभारी ओपी चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उमेश यादव, नारायण यादव, पारस साहू, कुंदन बघेल, हृदय राम साहू, संतोष शुक्ला, इंद्र कुमार साहू, परदेसी साहू, दयालू गाड़ा, वरुण राठी, दलजीत चावला, उत्पल साहू, मनीष देवांगन, योगेन्द्र ध्रुव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.


अन्य पोस्ट