गरियाबंद

भूतेश्वरनाथ में पहला सोमवार, भक्तों का तांता
10-Jul-2023 2:58 PM
भूतेश्वरनाथ में पहला सोमवार, भक्तों का तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 10 जुलाई। मरोदा ग्राम में प्रकृतिक्रिदत्त विश्व के विशालतम शिवलिंग भूतेश्वरनाथ में सावन के प्रथम सोमवार को पूजा करने लगा श्रद्धालुओं का तांता, सुबह से ही दूर-दूर से पहुँचे  शिव भक्त दुग्ध बेलपत्र जल से पूजा-अर्चना कर मनोवांछित कामना किए।

पंचांग के अनुसार, सावन इस बार पूरे 2 महीने का होगा और शिवभक्त पूरे 2 महीने भगवान शिव की आराधना करेंगे। सावन में 8 सोमवार का व्रत रखा जाएगा। दरअसल इस साल सावन 59 दिनों का होगा जबकि आमतौर पर हर साल सावन का महीना 30 दिनों का होता है।  ऐसा संयोग 19 साल बाद पड़ा है, जिसमें सावन 2 महीने का होगा।


अन्य पोस्ट