गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 27 जून। 26 जून सोमवार को राजिम के प्रसिद्ध भगवान श्री राजिव लोचन एवं भक्त माता राजिम प्रांगण में आदर्श विवाह संपन्न हुआ। भानसोज परिक्षेत्र के ग्राम देवरी निवासी विनोद कुमार साहू के सुपुत्र प्रीत कुमार साहू तथा ग्राम देवरी के ही गोवर्धन साहू के सुपुत्री पुष्पा साहू के साथ आदर्श विवाह हुआ। दोनों ही परिवार के आपसी समझौता से कार्यक्रम संपन्न कराया।
कार्यक्रम में ग्रामीण साहू समाज के सचिव भूपेंद्र साहू, परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज कुमार साहू, राजिम भक्ति मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, उपाध्यक्ष भोले साहू, नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, महासचिव लोकनाथ साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, मुरली राम साहू, चुनुराम साहू, जामाराम साहू, मनसाराम साहू, देवनारायण साहू, विष्णुराम साहू, चुन्नीलाल साहू, मुल्की राम साहू, भानु साहू, जगदीश साहू, नारायण साहू, मेघनाथ साहू, गुलजारी साहू, त्रिलोचन साहू, ग्राम बहानाकाडी, आनंद कुमार साहू, हीरुऊ राम साहू, कुलेश्वर कुमार साहू, प्रदर्शनी साहू, ईश्वरी साहू, कौशल्या साहू, शकुंतला, सुशीला साहू एवं अन्य सामाजिकगण मौजूद थे।