गरियाबंद

भाजपा ने 25 जून को लगी आपातकाल को काला दिन के रूप में याद किया
26-Jun-2023 3:23 PM
भाजपा ने 25 जून को लगी आपातकाल  को काला दिन के रूप में याद किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 26 जून। भाजपा के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने 25 जून को पत्रकार वार्ता के दौरान आपातकाल के 25 जून 75 के दिन को काला दिन के रूप में याद करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है, मगर कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि इनके एक लीडर कहते हैं कि मोदी लोकतंत्र के हत्यारे हैं। इसे विदेशों में प्रचारित किया जो गलत है मोदी ने अमेरिका संसद में जो भाषण के बाद मीडिया में आया आज उनके भाषण के बाद  संसद मे सम्मान हुआ।

वर्तमान विधायक का रेत माफिया के साथ साठगांठ, तभी अवैध उत्खनन नहीं दिख रहा। टीला ऐनीकेट भाजपा शासनकाल की देन, मगर वर्तमान विधायक इसे अपनी उपलब्धी बता रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के बारे में श्रीसाहू ने कहा कि वर्तमान सरकार जन आकांक्षाओं की पूर्ति करने की बजाय वादाखिलाफी में लगी हुई है। महानदी के किनारे रेत का उत्खनन हुआ है वह सबको दिखाई दे रहा हे मगर सत्ता में बैठे लोगों को नहीं दिख रहा, इससे साफ जाहिर है कि रेत माफिया और विधायकों की मिलीभगत है। 

टीला ऐनीकेट के बारे में श्रीसाहू ने लोकार्पण की फोटो दिखाते हुए कहा कि इसका निर्माण और लोकार्पण भाजपा के शासनकाल में हुआ है, और इसका श्रेय वर्तमान विधायक लेने का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं अभनपुर से पांडुका फोरलेन सडक़ की घोषणा नितिन गडकरी ने की थी एवं 465 करोड़ की घोषणा में रायपुर से अभनपुर, धमतरी राजिम के लिए सरकार द्वारा रेल लाइन के लिए दिया गया जिसे छत्तीसगढ़ सरकार अपने कामों की उपलब्धि बता रही है।

कांग्रेस ने शराब बंदी के लिए गंगाजल लेकर कसम खाई थी और दो हजार  करोड का घोटाला कर गये। भाजपा द्वारा चंपारण में हो रहे सम्मेलन के दौरान किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार के अनाजों के समर्थन मूल्यों की प्रशंसा की वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के शराबबंदी को अपने वादे से पीछे रहना बताया जबकि कांग्रेस ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी शराब बंदी तो दूर शराब में दो हजार करोड़ का घोटाला कर गये जो आप लोगों के सामने हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र की योजनाओं को अपनी योजना बता रही है इन सभी बातों को लेकर भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के लिए सात हजार करोड़ रुपये दिए और आज भी छत्तीसगढ़ सरकार सबसे पीछे है। देश में दो ही राज्य पीछे हैं बंगाल और छत्तीसगढ़। यही नहीं प्रसाद योजना के अंतर्गत राजिम नयापारा को शामिल करने के केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार से प्रस्ताव बनाकर मगाया था मगर उन्होंने अभी तक प्रस्ताव बनाकर नहीं भेजा।

पत्रकार वार्ता के दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन,दयालू गाडा, डॉ रमेश सोसायटी,मनीष देवांगन, हितेश मंडई, टीकम चंद साहू, नवल साहू,सहित अनेकों लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीसाहू ने पत्रकारों एवं साहित्यकारों का श्रीफल और मोदी बैच से सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट