गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जून। भाजपा खोरपा मंडल के द्वारा खोरपा बस स्टैंड में लोगों से मिलकर जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर सतत संपर्क कर रहे हैं। केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क की शुरुआत की है।
जनसंपर्क अभियान का इस कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक बजाज, जिला उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला मंडल के गांवों में पहुंचकर संपर्क कर रहे हैं। यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष पारस मणि साहू के नेतृत्व में चल रहा है। गांव-गांव में भाजपा नेता संयुक्त टोली बनाकर मोदी सरकार की उपलब्धि, गरीब कल्याण योजना एवं प्रत्येक गांव को उनकी आवश्यकता के अनुसार उस क्षेत्र में प्रगति के अवसर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों को लेकर विस्तार से समझाया जा रहा है।
राज्य सरकार लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचने से बाधित कर रही- नेहरु साहू
भाजपा मंडल महामंत्री नेहरू लाल साहू ने कहा कि केंद्र की योजना ग्रामीण तक नाम पहुंचे ऐसा राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को रोकना घर घर नल जल योजना पर उदासीनता एवं विलंब करना। कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्ण शराबबंदी को लेकर गंगाजल का कसम खाना और वादा पूरा नहीं करना जैसे बातों को ग्रामीणों को बताया और समझाया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संयोजक राघवेंद्र साहू, महामंत्री नेहरू लाल साहू, गोविंद राम साहू, डॉ मनीष साहू, भेखराम साहू, बिहारी साहू, हरीश चंद साहू, अर्जुन धीवर, प्रकाश नामदेव, लोकनाथ साहू, लक्ष्छ कुमार साहू, महेश सोनवानी, डॉ लीलाराम साहू, डूगेश पटेल, लोकनाथ साहू, अजय गायकवाड, नरेंद्र कुर्रे, राजेंद्र साहू द्वारिका साहू, छबी साहू, पुनारद धीवर सहित मंडल के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।