गरियाबंद

तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
25-Jun-2023 3:07 PM
तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 25 जून । तेंदुए की खाल के साथ चार तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपियों से

साढ़े 6 लाख रूपये का तेंदुआ खाल एवं दो मोटर सायकल जब्त किया गया। 

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि  ग्राम मोंगरा तरफ से चार लोग दो मोटर सायकल सीजी 04 एनजेड 8516 नीला काला रंग, सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट में वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल को एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राहक की तलाश करते हुये कोसमबुडा तिराहा के तरफ आ रहे हैं।

 सूचना पर पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  पुष्पेन्द्र नायक के परिवेक्षण में स्पेशल टीम गरियाबंद द्वारा तडक़े ग्राम कोसमबुडा तिराहा के आगे मेन रोड के आगे पहुंचे थे, तभी दो मोटर सायकल सीजी 04 एनजेड 8510 नीला काला रंग सीजी 06 जीएक्स 9575 टीव्ही स्पोर्ट आते हुआ मिला जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस देखकर मोटर सायकल को छोड़ कर भागने के प्रयास किये जो घेराबंदी कर पकड़ा गए।

 चारों आरोपियों  खुबेलाल यादव (30) गोदलाबाहरा,  नरोत्तम साहू (33) खुसरूपाली थाना बागबाहरा जिला महासमुंद,  कुमार सिंह (45) बांकरामुडा खुर्द थाना बागबाहरा जिला महासमुंद, रोशन साहू (36) खुसरूपाली जिला महासमुंद का निवासी होना बताया।

आरोपियों  के मोटर सायकल पर प्लास्टिक बोरी में भरकर रखे एक नग वन्य प्राणी तेन्दुआ की खाल को रखना पाये जाने पर मौके पर जब्त कर आरोपियों का कृत्य वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 29, 39, 61 का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट