गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जून। मौसम की बेरुखी और मानसून के लुकाछिपी से अंचल के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार रथयात्रा के दिन हल्की बारिश के साथ प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानी कार्य पिछड़ती जा रही है।
हालांकि, स्वयं साधन वाले कृषकों के खेतों में अभी मताई के साथ-साथ धान की थरहा लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है।
चंपारण के कृषक शोभाराम साहू, नवागांव के कृषक सरपंच भागवत साहू एवं भेड्री के कृषक केदारनाथ साहू ने बताया कि बारिश के विलंबता के कारण खेती किसानी कार्य पिछड़ते जा रही है ऐसे में समय पर बारिश नहीं हुई तो किसानों की परेशानियां बढ़ती जाएगी क्षेत्र के ग्राम चंपारण, कोलियरी, लखना, पारागांव, टीला, सेमरा, नवागांव, बुड़ेनी, चन्दना, चम्सुर, भेंडी, करेली बड़ी आदि ग्रामीण अंचलों में मोटर पंप वाले किसानों ने मताई के साथ-साथ धान बुआई चालू कर दिया है वहीं कहीं कहीं पर खुर्रा बोनी का कार्य भी चल रहा है, बहरहाल किसानी कार्य के लिए बारिश का होना अतिआवश्यक है।