गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जून। परिवहन विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल बसों की जांच पुलिस लाइन में की गई।
शिक्षण सत्र की शुरुवात के पहले यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 24 जून को जिले में संचालित निजी स्कूलों के वाहनों की जांच के लिए पुलिस लाइन गरियाबंद में शिविर लगाया गया।
जिला परिवहन अधिकारी मृत्युंज पटेल शिविर में मौजूद छोटी स्कूली वाहनों की जांच की गई। जिसमें स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इसके बाद स्कूल वाहनों की भौतिक जांच की गई। वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट, बीमा वाहन चालक के लाइसेंस की जांच 12 बिंदु अनुसार की गई। वाहनों की जांच के दौरान कुछ स्कूल वाहन सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा नहीं कर सके। उन्हें स्कूल खुलने के पूर्व पूर्ण करने की निर्देशत किया। गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालन जरूरी यातायात पुलिस विभाग एसआई अजय सिंह के मुताबिक तय गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल बस का संचालन करना जरूरी है। इसके लिए स्कूल बसों की जांच नियमित तौर पर की जाएगी।
इस दौरान लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल के डॉक्टर द्वारा सभी बसों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया खासकर नेत्र परीक्षण करते हुए जाना गया कि किसी ड्राइवर का आंख कमजोर तो नहीं है। ड्राइवरों को नियमित रूप से समय-समय पर नेत्र परीक्षण कराने की सलाह भी दी गई।