गरियाबंद

धनंजय कुमार नेताम होंगे राजिम के एसडीएम
24-Jun-2023 3:21 PM
धनंजय कुमार नेताम होंगे राजिम के एसडीएम

गरियाबंद, 24 जून। कलेक्टर आकाश छिकारा ने पूजा बंसल को नवीन पदस्थापना स्थल में कार्यभार करने हेतु 20 जून 2023 को भारमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर अब संयुक्त कलेक्टर धनंजय कुमार नेताम को राजिम के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का प्रभार सौंपा है। बता दे कि श्री नेताम राज्य प्रशासनिक सेवा 2016 बैच के अधिकारी है।


अन्य पोस्ट