गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 24 जून। जिला मुख्यालय के इन्डोर स्टेडियम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। योजना अंतर्गत जिले के 43 बेटियों का विवाह सम्पन्न हुआ।
सभी जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिले के प्रभारी मंत्री एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
राज्य शासन द्वारा इस वर्ष से योजना अंतर्गत सहायता राशि को 25 हजार रूपये से बढ़ाकर 50 हजार रूपये किया गया है। सामूहिक विवाह में वधुओं को 21 हजार रूपये का चेक राशि सहित आलमारी, पंखा, सूटकेस, श्रृंगार समान, कपड़े और बर्तन आदि सामान भी उपहार स्वरूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के हितग्राहियों को भी आदान सामग्रियां प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री भगत ने जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिए 3 एम्बुलेंस प्रदान करने की घोषणा की। सामूहिक विवाह में छुरा विकासखंड के 08, मैनपुर के 24, फिंगेश्वर 01, गरियाबंद के 03 एवं देवभोग के 07 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे।


