गरियाबंद

सद्गुरु कबीर साहब की जयंती धूमधाम से मनी
03-Jun-2023 2:18 PM
सद्गुरु कबीर साहब की  जयंती धूमधाम से मनी

गरियाबंद, 3 जून। मानवतावादी शांति, समरसता एवं सद्भाव के जनक विश्व वंदनीय संत सम्राट सतगुरु कबीर साहेब के जयंती के अवसर पर कबीर साहब के जयंती के अवसर पर ग्राम मंजरकट्टा  में सद्गुरु कबीर साहब के अनुयायी हिन्दू पिंजारा समाज द्वारा पूड़ी चना का प्रसाद वितरण कर सद्गुरु कबीर साहब जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर  समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिसमें प्रमुख रूप से संतराम भिलेपारिया, संतोष लौतरे, मनीलाल पिंजारा, हेमंत लौतरे, टामेश लौतरे, दीपक जामरे, डंकेश लौतरे, रामा लौतरे का विशेष सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट