गरियाबंद

बिसनी बाई साहू का निधन
04-Apr-2023 3:13 PM
बिसनी बाई साहू का निधन

नवापारा-राजिम, 4 अप्रैल। सोमवारी बाजार नवापारा निवासी बिसनी बाई साहू का निधन 3 अप्रैल सोमवार को हो गया। स्व. बिसनी का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। इस दौरान परिजनों सहित बड़ी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद थे। वे उमेश और योगेश की माता थी।


अन्य पोस्ट