गरियाबंद
पेंशनर्स समाज का होली मिलन 11 मार्च को
02-Mar-2023 2:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजिम, 2 मार्च। छ.ग. पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक 11 मार्च दूसरे शनिवार को बेलाहीघाट राजिम लोमश ऋषि आश्रम में आयोजित की गई है। जिसमें होली मिलन के रुप में दोपहर 12बजे से किया जावेगा।
कार्यक्रम में पेंशनर्स समाज जिला शाखा गरियाबंद, तहसील ईकाई गरियाबंद, तहसील ईकाई छुरा, तहसील ईकाई गोबरानवापारा के पदाधिकारियों को भी होली मिलन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर भोले साहू राजिम एवं साथियों द्वारा आकर्षक फाग गीतों का गायन नगाड़ों की थाप के साथ किया जाना है। मार्च माह में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों, नये प्रवेश लेने वाले साथियों का सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष बैशाखूराम साहू ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे