गरियाबंद

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का टिकेन्द्र ने किया स्वागत
24-Feb-2023 1:33 PM
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का टिकेन्द्र ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 फरवरी।
राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन आज से प्रारंभ हो गया है। 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कांग्रेस के दिग्गज नेता इसमें शामिल होंगे। महाधिवेशन के लिए नेताओं का आना दो दिन पहले से शुरू हो गया है। गुरूवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, अंबिका सोनी, मणिशंकर अय्यर जब रायपुर एयरपोर्ट में पहुंच तो राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल का भी टिकेन्द्र ठाकुर ने होटल पहुंचकर स्वागत किया। उन्होंने दिग्गज नेताओं के साथ अधिवेशन की बधाई देते हुए अन्य विषयों पर संक्षिप्त चर्चा की।
 

 


अन्य पोस्ट