गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 फरवरी। नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को गोबरा नवापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़ता द्वारा लिखित आवेदन पुलिस थाना में दिया गया जिसमें बताया कि आरोपी दुर्गेश सोनकर पीडि़ता के घर आया और उसे घर के बाहर बुलाकर पीडि़ता को बहला-फुसलाकर अपने साथ राजिम महानदी पुल के तरफ पीडि़ता को अंधेरे में ले जाकर जबरदस्ती व छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट लिखित शिकायत आवेदन देने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी दुर्गेश सोनकर ऊर्फ ठाकुर राम सोनकर निवासी आमापारा राजिम थाना राजिम के पता तलाश हेतु टीम गठित कर राजिम के लिए रवाना किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में थाना गोबरा नवापारा लाया गया जिससे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करने पर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे15 दिन के न्यायिक पर रिमांड पर जेल भेजा गया।