गरियाबंद

गाजे-बाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात
23-Feb-2023 3:32 PM
गाजे-बाजे के साथ निकाली भोलेनाथ की बारात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 फरवरी।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री कुलेश्वर नाथ महादेव बारात आयोजन समिति नवापारा-राजिम के भक्तो द्वारा भोलेनाथ की भव्य एवं दिव्य बारात निकाली गई। बारात में भूत गण बने हुई झांकी लोगों का मनमोहक दिख रही थी। यह बारात गंज रोड स्थित श्री रामजानकी मंदिर से शाम 7 बजे निकाली गई, जो गंज रोड, सोमवारी बाजार, महानदी पुल होते हुए श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर रात्रि 10:30 बजे पहुंची। बारात में धुमाल के धुन पर मस्त मलंग होकर भक्त नाच रहे थे।

बारात में आकर्षक झांकी के रूप में भोलेनाथ की नंदी पर सवार सुंदर मूर्ति, पारंपरिक गड़वा बाजा आदि मन मोह रही थी। विगत 2 वर्षो से समिति द्वारा यह अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बारात में दूल्हा की ओर से ले जाने वाली सामग्री सहित माता का श्रृंगार, मिठाई फल को लेकर भक्त मंदिर पहुंचे। तत्पश्चात मंदिर में पुजारी समिति द्वारा बारात स्वागत कर भोलेनाथ का अद्भुत विवाह कार्यक्रम संपन्न करवाया गया। विवाह पूर्व बाबा का अभिषेक पूजा किया गया फिर श्रृंगार कर विवाह रस्म अदायगी की गई। भक्तों द्वारा पूरे महाशिवरात्रि के रात भर चारो प्रहर पूजा अभिषेक किया गया। इसको सफल बनाने आयोजन समिति के सदस्य मधुसूदन शर्मा, मुकुंद मेश्राम, ओमप्रकाश जगवानी, नागेंद्र वर्मा, हितेश साधवानी, राजू रजक, पवन बाडिया, धीरज साहू, गुड्डू मिश्रा, अप्पू सोनकर, मोहित साहू, गुड्डू चंद्राकर, गोवर्धन कंसारी,  सहित बड़ी संख्या में भक्तगण लगे हुए थे।
 


अन्य पोस्ट