गरियाबंद

महाशिवरात्रि पर आप नेताओं ने किया प्रसादी वितरण
23-Feb-2023 3:31 PM
महाशिवरात्रि पर आप नेताओं ने किया प्रसादी वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 फरवरी।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजिम माघी पुन्नी मेला में पहुँचे श्रद्धालुओं के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा प्रसादी वितरण किया गया। आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजिम मेला में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में हलवा का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण किया। प्रसादी वितरण में अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के आप नेता मोहन चक्रधारी सहित उनकी टीम सेवा कार्य में जुटी रही, जिसमें प्रमुख रुप से शीत चंद्राकर, अजय वर्मा, रुखमनी साहू, शकुंतला मांडले, संजय विश्वकर्मा,राज यादव, टीकम साहू, पारस निषाद, खोमेश सिन्हा, प्रवीण चक्रधारी, संजु चक्रधारी, राकेश, कमल, आदि शामिल है।

जिले में परिवहन सुविधा केन्द्र हेतु आवेदन आमंत्रित
महासमुंद, 23 फरवरी। महासमुंद जिले में आम जनता की लर्निंग लायसेंस सुविधा के लिए 11 अतिरिक्त परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के घोषणा के अनुरूप लर्निंग लायसेंस बनाने हेतु 11 और अतिरिक्त परिवहन सुविधा केन्द्र स्थापित किये जायेंगे।

इसके लिए इच्छुक अर्हताधारी आवेदक 200 रुपए जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद कलेक्ट्रेट के सामने जमा कर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसकी अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है। संबंधित अर्हताएं नियम एवं शर्तें जिला परिवहन कार्यालय महासमुंद में कार्यालय दिवसों में उपस्थित होकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा परिवहन सुविधा केन्द्र मार्गदर्शिका 2022 का अवलोकन कर सकते हैं।  
 


अन्य पोस्ट