गरियाबंद

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कर रही मेहनत
12-Feb-2023 2:57 PM
किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार कर रही मेहनत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम
। छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार और किसान मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान खेती के साथ आर्थिक लाभ बढ़ाने के लिए मछली पालन की ओर ध्यान दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार भी मछली पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालित कर रही है। राजिम माघी पुन्नी मेला में लगे मत्स्य पालन विभाग के प्रदर्शनी में सरकार द्वारा चलाई जा रही है मत्स्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ बता रहे हैं। गरियाबंद मत्स्य विभाग के निरीक्षक रिया कुजुर एवं कर्मचारी मनमोहन मारकंडे ने बताया कि मत्स्य पालन को बढावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश में कई योजनाएं संचालित है, जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन योजना, जलाशयों एवं नदियों में मत्स्योद्योग का विकास योजना, शिक्षण-प्रशिक्षण (मछुआरों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण) योजना, शिक्षण-प्रशिक्षण (मछुआरों का अध्ययन भ्रमण) योजना, पंजीकृत मत्स्य सहकारी समितियों को ऋण/अनुदान योजना, मत्स्य पालन प्रसार अंतर्गत झींगा पालन, मौसमी तालाबों में मत्स्य बीज संवर्धन, नाव जाल या जाल क्रय सुविधा तथा फिंगरलिंग क्रय कर संचयन पर सहायता योजना, मत्स्य विकास पुरस्कार योजना, एक्वाकल्चर मत्स्य कृषक विकास अभिकरण योजना, मत्स्य जीवियों का दुर्घटना बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, बचत सह राहत (सेंविंग कम रिलीफ), मछुआ आवास योजना है। कुजुर ने बताया कि फीड मिल स्थापना, मत्स्य बीज हैचरी की स्थापना, तालाबों में रेडिएटर की स्थापना, बर्थ संयंत्र की स्थापना, ऑटो रिक्शा के साथ आइस बॉक्स, मोटरसाइकिल के साथ आइस बॉक्स, साइकिल के साथ आइस बॉक्स, फुटकर मत्स्य विक्रय दुकान की स्थापना, मछुआरों का दुर्घटना बीमा बचत राहत योजना, मछुआ आवास योजना सहित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत अनेकों प्रकार की सहायता राशि प्रदान की जाती है। अधिकारी कुजुर ने बताया कि मछली पालन आय का अच्छा स्त्रोत होने के कारण बहुत से लोग मछली पालन जैसे कार्यों में लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ मछली पालन व्यवसाय के विकास के लिए अनुकूल है क्योंकि यहां नदी, बांध, तालाबों की अधिकता है। यही कारण है कि मछली पालन व्यवसाय में बहुत से लोग जुड़े हुए हैं। छत्तीसगढ़ शासन भी मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहती है। इस लिए मछली पालन के साथ-साथ मछली पालन व्यवसाय के जुड़े वस्तुओं, औजारों के लिए लोन मुहैया कराती है। नाव, जाल, मछली बीज संवर्धन, मत्स्य पालन आदि के लिए लोन लिया जा सकता है। कुजुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कम लागत में ज्यादा आय प्राप्त करना है तो मछली पालन का व्यवसाय सबसे बढिय़ा है, परन्तु मछली पालन व्यवसाय से जुड़ी जानकारी के आभाव में बहुत से लोग, इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। इस स्टॉल में मछली पालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो प्रावधान किये गए है, उन सब के बारे में जानकारी दी जा रही है।

 


अन्य पोस्ट