गरियाबंद

भीगी पलकों से 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
03-Feb-2023 6:18 PM
भीगी पलकों से 12वीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 3 फरवरी। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल दिहार गुडा में बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ  सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से सबका मनमोहित कर दिया समारोह में जूनियर छात्र-छात्राओं द्वारा कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं ने मनमोहक स्वागत एवं विदाई गीत के साथ लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति  दी।

विदाई समारोह में  छात्र-छात्राएं अच्छी वेशभूषा मैं सुंदर लग रहे थे सभी के चेहरे पर खुशी और गम के मिले जुले भाव थे। बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को 11वीं कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा तिलक तथा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। 12वीं के छात्र छात्राओं ने 11वीं की कक्षा के अपने जूनियर्स को जिम्मेदारी सौंपी जिन्होंने इसे विनम्रता और ईमानदारी के साथ ग्रहण किया।

इस कार्यक्रम में 11वीं के छात्र छात्राओं द्वारा भाषण नृत्य किया,  क्योंकि वे इस अवसर को अपने वर्षों के लिए वास्तव में यादगार बनाना चाहते थे।  शिक्षक अमित सर ने अपने भाषण में उम्मीद जताई की 12वीं कक्षा के छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करें और अपने भविष्य के सभी प्रयासों में सफल हो। अजय नागेश ने सभी छात्र छात्राओं को विदा करते समय उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें सफलता का आशीर्वाद दिया और कहा कि भविष्य में जहां भी हो  स्कूल का नाम रोशन करना।

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं अध्यापक ने भोजराज साहू को मिस्टर फेयरवेल व काव्यांजलि  राजपूत को मिस फेयरवेल के खिताब से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा श्रद्धा कुशवाह ने ने किया।


अन्य पोस्ट