गरियाबंद
नए साल की पहली सुबह भूतेश्वर महादेव दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
01-Jan-2023 2:46 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी। नववर्ष की प्रथम सूर्य किरणों के साथ ही मदिर देवालयों में श्रद्धालु गणों ने नव संकल्प सुखमय जीवन शुरुवात के साथ ही कोरोनामुक्ति के लिए प्रार्थना किए।
नववर्ष 2023 का प्रथम सूर्य किरणों के साथ ही गरियाबंद मरौदा स्थित स्वयंभू-भुतेश्वरनाथ महादेव में नगर सहित दूर दूर से श्रध्दालु नए साल की पहली सुबह मंदिरों में पहुंचकर श्रद्धालु इस साल भुतेश्वरनाथ महादेव एवं विभिन्न मदिर देव - स्थलों में दर्शन कर कोरोना मुक्त के लिए प्रार्थना किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे