गरियाबंद

राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बहिष्कार का फैसला, आदिवासियों ने सौंपा ज्ञापन
29-Oct-2022 2:51 PM
राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के बहिष्कार का फैसला, आदिवासियों ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 29 अक्टूबर।
शुक्रवार को आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद में बैठक आयोजित कर आगामी होने वाले  जिला स्तरीय राज्य उत्सव 1 से 3 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव और राष्ट्र्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का बहिष्कार किए जाने का कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी आरक्षण कटौती का मुद्दा काफी गरमा गया है। राज्य में आदिवासियों को 32 फीसदी आरक्षण देने के मसले पर अब जिले के आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद उग्र हो गया है।  ज्ञापन सौंपने के दौरान आदिवासी विकास परिषद गरियाबंद के उमेंदी  कोर्राम,  हेमनारायण ध्रुव, महेंद्र  नेताम  टीकम नागवंशी, हरिश्चंद  सोरी, परदेशी  नेताम  खेमलाल, लोकेश्वरी नेताम, शीला ठाकुर,  धन शिंग अश्वत मरई, अशोक मरकाम, शंकर  छेदहिया, बालकृष्ण, डाकेश्वर  मंडावी, उमेंद मंडावी, गजेंद्र  पुजारी, अघहन  सिंह, ओमकारेश्वर  ओमप्रकाश सिदार, गुलशन हल्बा शामिल रहे।

 


अन्य पोस्ट