गरियाबंद

भारसाधक किसान प्रतिनिधि के रूप में चंद्रहास ने किया पदभार ग्रहण
18-Oct-2022 2:54 PM
भारसाधक किसान प्रतिनिधि के रूप में चंद्रहास ने किया पदभार ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, ॅ18 अक्टूबर।
रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष व अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू के प्रतिनिधि चंद्रहास साहू ने सोमवार को मानिकचौरी सोसायटी में भारसाधक किसान प्रतिनिधि के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के सभी किसान उपस्थित थे।

मानिकचौरी सोसायटी में भारसाधक किसान प्रतिनिधि के रूप में अपने मनोनयन पर चंद्रहास साहू ने सर्वप्रथम विधायक धनेन्द्र साहू का आभार जताया और कहाकि जब तक वे इस पद पर बने रहेंगे कोशिश करेंगे की इस सोसाइटी के किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। किसानो को उनकी उपज का सही विक्रय से लेकर पूरा भुगतान दिलाने में वे पूरी मदद करेंगे।
उन्होंने अपने इस कार्यकाल के दौरान मानिकचौरी सोसाइटी को नई आयाम देने की कोशिश करने की बात कही।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गिरधारी साहू, भूपेंद्र साहू जनपद सदस्य, शशिप्रकाश साहू सरपंच हसदा, होसलाल साहू भुलाऊं साहू, कोमल पटेल, गंगारामसेन, महेश साहू, लोकेश साहू, पन्ना नवरंगे, हीराचंद रात्रे, गुहा बघेल, उदयराम पुराणिक, मानाराम, रोमन तारक सहित व्यव्थापक श्रीनिषाद सहित मानिकचौरी सोसाइटी के कर्मचारीगण व किसान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट