गरियाबंद

कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
17-Oct-2022 5:35 PM
कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा में बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 17 अक्टूबर।
संकुल केन्द्र गरियाबंद क्रमांक 02 में संकुल स्तरीय प्राथमिक शाला टी एलएम निर्माण प्रतियोगिता में संकुल प्रभारी  एच. आर. साहू प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद , रात्रे  ष्ट रू ह्र नगर पालिका परिषद गरियाबंद व संकुल समन्वयक  एन. के. वर्मा जी की उपस्थिति में शास. पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला गरियाबंद में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राथमिक शाला किसानपारा,डाकबंगला, रावणभांठा, केशोडार, कन्या आश्रम, गरियाबंद कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत टी एल एम निर्माण में भाग लिए जिसमें प्रथम प्राथमिक शाला किसान पारा,द्वितीय प्राथमिक शाला गरियाबंद एवं तृतीय स्थान में प्राथमिक शाला रावणभाठा चयनित हुआ ।

संकुल केन्द्र गरियाबंद क्रमांक 02 में संकुल स्तरीय प्राथमिक शाला टी एल एम निर्माण प्रतियोगिता में संकुल प्रभारी  एच. आर. साहू प्राचार्य कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गरियाबंद , रात्रे  ष्ट रू ह्र नगर पालिका परिषद गरियाबंद व संकुल समन्वयक  एन. के. वर्मा जी की उपस्थिति में शास. पूर्व माध्यमिक शाला डाकबंगला गरियाबंद में सम्पन्न हुआ। जिसमे प्राथमिक शाला किसानपारा,डाकबंगला, रावणभांठा, केशोडार, कन्या आश्रम, गरियाबंद कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम के अंतर्गत टी एल एम निर्माण में भाग लिए जिसमें प्रथम प्राथमिक शाला किसान पारा,द्वितीय प्राथमिक शाला गरियाबंद एवं तृतीय स्थान में प्राथमिक शाला रावणभाठा चयनित हुआ ।


अन्य पोस्ट