गरियाबंद

पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत
14-Oct-2022 5:15 PM
पति की दीर्घायु के लिए रखा व्रत

मैनपुर, 14 अक्टूबर। पति की आयु स्वास्थ्य व सौभाग्य की कामना करते हुए सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रखा ।सूर्योदय से लेकर चांद के दीदार होने तक अपने पति की दीर्घायु के लिए उन्हें मन में संजोए कठोर  निर्जला व्रत का पालन किया । फिर चंद्र देव के दर्शन करा अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी करवा चौथ को महिला दिन भर अन जल का त्याग कर आस्था के सहारे कठिन व्रत रखा ।

इस अवसर पर कलश में रखे जल की करवा माता के रूप में पूजा की।  देर रात चांद देखने के बाद छलनी में अपने पति की झलक देखकर उनके हाथों से पानी पीकर  व्रती महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा। इससे पूर्व महिलाओं ने सूर्योदय से पहले उठकर भगवान शिव पार्वती कार्तिकेय पूजा की। सूर्योदय से  आरंभ होकर चंद्रोदय तक चलने वाले इस व्रत के दौरान कुछ नियमों का पालन किया। शाम के समय घर की सभी व्रती महिलाएं पूजा थाली के साथ एकत्रित होकर करवा चौथ व्रत की कथा सुनने के पश्चात विधान के अनुसार छलनी से चांद को देखने के पश्चात पति के चेहरे को देखकर  अर्ग दिया । पतियों द्वारा अपने वृत्ती पत्नियों को पानी पिला कर अन का पहला  ग्रास खिलाने  के बाद उनका व्रत तोड़ा। दिन भर का निर्जला व्रत चंद्र दर्शन और अर्ध के साथ ही  पूर्ण हुआ।


अन्य पोस्ट