गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 सितंबर। पटेल समाज गरियाबंद की जिला स्तरीय बैठक ग्राम मंजरकट्टा में आयोजित की गई। जिले के तीन राज-राजिम राज, भाठी गढ़ राज व कांदा डोंगर राज के सामाजिक पदाधिकारी उपस्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।
पटेल समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक में तीन राज जिसमें राजिम राज, भाठी गढ़ राज व कांदा डोंगर राज के सामाजिक पदाधिकारी मौजूदगी में आय व्यय की जानकारी, जिला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये सभी पदाधिकारियों की सहयोग लेने , फूलमाली मरार को राज, तहसील से सहमति लेकर कोसरिया घटक में शामिल करने, तहसीलों का पुर्नगठन राज के माध्यम से करने, जिला, राज व तहसील के कार्यो की समीक्षा, युवा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ के कार्यो की समीक्षा, आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में समाज को एकजुट करने व राजनीतिक जागरूकता लाने सम्बन्धी विषयो पर विस्तार से चर्चा किया गया।
उक्त बैठक में जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल, संरक्षक रोशन पटेल, महेश पटेल, गोविंद पटेल, सुमेर पटेल, फिरंगी पटेल, राज अध्यक्ष तेजराम पटेल, मनोज पटेल, पवन पटेल, कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिश्वर पटेल, सचिव उत्तम पटेल, कोषाध्यक्ष नारायण पटेल, महामंत्री बिष्णु पटेल , उपाध्यक्ष बसंत पटेल, थूकेल पटेल संगठन मंत्री संतोष पटेल, सलाहकार सुखराम पटेल, कैलाश पटेल,फिरंगी पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वेदराम पटेल, चिकित्सा प्रकोष्ठ सतीश पटेल, कार्यलय सचिव भुखन पटेल, कुंजबिहारी पटेल, प्रवक्ता डेहर पटेल, मंच संचालक हेमलाल पटेल, नोहर पटेल मीडिया प्रभारी मोती पटेल, सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित हुए।