गरियाबंद
स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में तुकाराम सम्मानित
19-Sep-2022 3:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एशोशिएसन द्वारा 21वीं स्टेट शूटिंग चैम्पियनशीप का आयोजन 4थी बटालियन माना रायपुर में रखा गया था। जिसके समापन समारोह में मुख्यतिथि गुरुचरण सिंह होरा, जनरल शिकेटरी ओलंपिक संघ ने सभी प्रतिभागी को मैडल से सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता मे तुकाराम साहू को 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडम, 10 मीटर एयर रायफल टीम में गोल्ड मैडल और 50 मीटर प्रोन राइफल थ्री पोजिशन में शिलवर मैडल देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिंदल पावर स्टील के अध्यक्ष प्रदीप टंडन, प्रदेश रायफल एसोशिएसन के सैकेटरी राकेश गुप्ता, संघ के उपाध्यक्ष यूपी सिंग, 4थी बटालियन के कमांडेंट अमित तुकाराम कामले मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे