गरियाबंद

अवैध रूप से राशन सामग्री परिवहन मामले, 6 वाहनों के राजसात का आदेश पारित
15-Sep-2022 4:05 PM
अवैध रूप से राशन सामग्री परिवहन मामले,   6 वाहनों के राजसात का आदेश पारित

नीलाम कर राशि शासन के पक्ष में जमा करने खाद्य विभाग को आदेशित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  15 सितंबर।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियो को वितरित किए जाने वाले राशन सामग्री का अवैध परिवहन करते हुए ,  फिंगेश्वर थाना प्रभारी द्वारा 02 अगस्त 2020 को छुरा-कुण्डेल मार्ग में आते हुए 6 वाहनों जप्त किया गया था । जिसे  थाना प्रभारी फिंगेश्वर द्वारा जब्तसुदा उक्त 6 वाहनों को राजसात किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। जिस संबंध में न्यायालय अपर कलेक्टर गरियाबंद द्वारा दो अलग प्रकरण दर्ज कर सुनवाई करते हुए 6 सितम्बर 2022 को आदेश पारित किया गया है। जिसके अनुसार जब्तसुदा सभी वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया है।

खाद्य अधिकारी गरियाबंद को आदेशानुसार नीलाम करते हुए राशि शासन के पक्ष में जमा करने आदेशित किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार  फिंगेश्वर थाना प्रभारी द्वारा  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत हितग्राहियो को वितरित किए जाने वाले राशन सामग्री का अवैध परिवहन करते हुए  6 वाहनों को  02 अगस्त 2020 को छुरा-कुण्डेल मार्ग में आते हुए जप्त किया गया था जिसमें ट्रक क्रमांक सीजी 04 जे.ए. 4727 का आकस्मिक जांच किया गया, जिसमें आरोपीगणों के द्वारा अवैध रूप से सार्वजनिक वितरण प्राणाली के अंतर्गत हितग्राहियों को वितरित करने वाले राशन सामग्री परिवहन किये जाने पर वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.सी. 7804, सीजी 04 जे.बी. 6704 को जब्त किया गया तथा वाहन क्रमांक सीजी 04 जे.ए. 0518, सीजी 04 जे.सी. 1961, सीजी 04 जे.सी. 3836 एवं सीजी 04 जे.सी 2162 को भी जब्त किया गया। थाना प्रभारी फिंगेश्वर द्वारा जब्तसुदा उक्त 6 वाहनों को राजसात किये जाने हेतु प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था।

जिस संबंध में न्यायालय अपर कलेक्टर गरियाबंद द्वारा दो अलग प्रकरण दर्ज कर सुनवाई करते हुए 6 सितम्बर 2022 को आदेश पारित किया गया है। जिसके अनुसार जब्तसुदा सभी वाहनों को शासन के पक्ष में राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया है। इस सबंध में खाद्य अधिकारी गरियाबंद को आदेशानुसार नीलाम करते हुए राशि शासन के पक्ष में जमा करने आदेशित किया गया है।
 


अन्य पोस्ट