गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 24 अगस्त। खेतों में धान के फसलों के लिए पानी की जरूरत को लेकर पिछले 22 अगस्त को ‘छत्तीसगढ़’ अखबार ने *नहर नाली सूखी*फसलों के लिए पानी की मांग**शीर्षक वाली समाचार जनहित में प्रकाशित की गई थी।
खबर प्रकाशन के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी इस खबर को संज्ञान में लेते हुए नहरों में पानी छोडऩे की कार्रवाई की और इसका असर हुआ है। वर्तमान में मुख्य नहर से नहर नाली में पानी छोड़ा जा रहा है जो खेतों के लिए अत्यंत जरूरी है, इससे अंचल के किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है क्षेत्र के उन्नतशील कृषक एवं तहसील साहू संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद साहू ने अंचल के किसानों की तरफ से दैनिक ‘छत्तीसगढ़’ अखबार का समाचार प्रकाशन के लिए आभार प्रगट किया है।
उन्होंने कहा है कि किसानों के हित में जो खबर 22 अगस्त को प्रकाशित किया गया जिसका असर आज खेतों में देखी जा रही है फसलों के लिए पानी खेतों में पहुंच रही है उन्होंने मोबाइल पर ‘छत्तीसगढ़’ अखबार परिवार को बधाई देते हुए इसके लिए आभार व्यक्त किया है