गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा (राजिम), 22 अगस्त। छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर 24 अगस्त को छत्तीसगढ़ भाजयुमो द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा । इसके लिए समूचे छत्तीसगढ़ के विभिन्न भाजपा मंडलों में बैठकें आयोजित कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने भाजपाइयों द्वारा आवश्यक रणनीतियां बनाई जा रही हैं । इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा मंडल नवापारा द्वारा नवापारा के नेहरू घाट स्थित सामुदायिक भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने कहा गया कि कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया गया था कि उनकी (कांग्रेस) सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । साथ ही लाखों रोजगार देने की बात भी कही गई थी । लेकिन साढ़े 3 साल बीत जाने के बाद भी बेरोजगार युवाओं को 1 रुपए भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। इसके अलावा लाखों को रोजगार देने की बात भी झूठी निकली । छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ कांग्रेस सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ भाजयुमो ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के हित में लड़ाई लडऩे का निर्णय लिया है । इसी कड़ी में 24 अगस्त को भाजयुमो द्वारा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को उनका हक देने के लिए सरकार पर दबाव डाला जाएगा ।
उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता न केवल अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें बल्कि अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को भी उक्त कार्यक्रम में शामिल होने प्रेरित करें । कार्यक्रम में भाजपा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष दयालुराम गाड़ा, जिला मंत्री परदेशीराम साहू, पूर्व पार्षद दुकालू चक्रधारी, तनु मिश्रा ,अनिल शर्मा ,संजय शर्मा, भूपेंद्र सोनी, भाजयुमो अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुंद मेश्राम, भाजयुमो नेता संजय साहू,कैलाश तिवारी, श्रेणिक जैन, द्विज साहू ,गुलशन साहू, रवि साहू, धीरज साहू ,अनुज राजपूत ,ईश्वरी देवांगन, वीरेंद्र साहू, राजू रजक, , इमरान सोलंकी,अनस रिजवी, ऐश्वर्य गोयल प्रतीक शर्मा, रूपेन्द्र चंद्राकर, देवेंद्र सेन साहू ,दीपक साहू ,संतोषी कंसारी ,नीता धीवर सहित अन्य भाजपाई शामिल थे ।