गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अगस्त। भाजपा महिला मोर्चा नवापारा मण्डल की बहनो ने राखी पूर्व नवापारा थाने पहुंचकर ड्यूटी में कार्यरत पुलिस जवानों को तिलक कर उनकी कलाई में राखी बांधी। ज्ञात हो की नवापारा महिला मोर्चा द्वारा प्रतिवर्ष यह रस्म निभाई जाती है, राखी पूर्व ड्यूटी रत पुलिस जवानों को थाने पहुंचकर उनको राखी बाँधी गई। नवापारा टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम सहित सभी पुलिस के जवानों को उपस्थित भाजपा नेत्रियों ने तिलक वंदन, आरती कर उनकी कलाइयो मे राखी बाँधी और उनका मुँह मीठा कराकर उनके उज्जवल, सुखमय व खुशहाल जीवन की कामना की। वही पुलिस जवानों ने ससम्मान सभी के निवेदन को स्वीकार करते हुए उनसे राखी बंधवाई और उन्हें हर संभव सहयोग व मदद की बात कही। वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती साधना सौरज, धनमती साहू, तनु मिश्रा, अन्नपूर्णा देवांगन ने कहा कि राखी का त्यौहार भाई बहन के अटूट प्यार व स्नेह का त्यौहार है। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विशेष रूप से यह आयोजन हमारे पुलिस भाइयो के लिए देश के जवानों के लिए किया जाता है जिसमे हम सभी महिला कार्यकर्त्ता सीमा पर या ड्यूटी पर तैनात भाइयो की कलाइयो को सुना नहीं रखने का प्रयास करते है। हमारे ये भाई निर्बाध रूप से पूरी निष्ठां के साथ ड्यूटी पर रहे इसके लिय यह कार्यक्रम करते है। इस दौरान नवापारा महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, शशि ठाकुर, किरण सोनी, उमा कंसारी, प्रभा बांसवार, शांति साहू, सरोज साहू, ललिता साहू, हेमीन साहू, नीता धीवर, संतोषी कंसारी, राम बाई कंसारी व हर्षा कंसारी, टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम, सउनि विजय लाल साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, अमन बघेल, मनीष पटेल, वेदराम, देवकरण यादव आदि उपस्थित थे।